हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

SBI Car Loan: एसबीआई से लें कार लोन यहां से करें आवेदन।

SBI Car Loan: एसबीआई से लें कार लोन यहां से करें आवेदन।

SBI Car Loan

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई कार्ड लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। के एसबीआई से आप कार लोन कैसे ले सकते हैं एसबीआई कार लोन की कौन-कौन सी विशेषताएं हैं एसबीआई कार लोन की ब्याज दरें और एसबीआई से कार लोन लेने के लिए संपूर्ण आवेदन  प्रक्रिया हम इस पोस्ट में आप सभी को बताएंगे इसीलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

दोस्तों हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपनी खुद की कर खरीदें परंतु आजकल की इस महंगाई वाले जमाने में इस सपने को पूरा करना खास तौर से मिडिल क्लास के लोगों के लिए बहुत ही कठिन हो गया है तो ऐसी स्थिति में हमारे पास एक मात्र विकल्प दिखता है कर के लिए लोन लेना आज के समय में बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्थान कर लोन प्रदान करते हैं और कहीं बैंक कर की प्राइस का 100% फाइनेंस भी कर देते हैं आज हम एसबीआई कर लोन से संबंधित सारी बातों पर चर्चा करेंगे।

SBI Car Loan Highlights 

ब्याज दर 7.70% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि ऑन-रोड कीमत’ का 90% तक
लोन अवधि 7 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.40%

SBI Car Loan Detailed Information

हम सभी जानते हैं कि एसबीआई बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है यह बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय संबंधी अनेक सेवाएं प्रदान करता है जिसमें से एक कर लोन भी है एसबीआई बैंक आपको 7.5% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ कर लोन प्रदान करती है। आप बैंक से नई और पुरानी कर खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं बैंक आपको 7 वर्ष तक की अधिकतम चुकौति अवधि प्रदान करता है। ताकि आप छोटी-छोटी किस्तों में भी लोन का भुगतान कर सकें।

SBI Car Loan की योजनाएं

  • एसबीआई कार लोन योजना: यह योजना उन लोगों के लिए है जो एक नई कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं इस योजना के तहत आपको कर लोन चुकाने के लिए 84 महीने की अवधि प्रदान की जाती है और इसके साथ ही आवेदक को एक वैकल्पिक एसबीआई जीवन बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है।
  • सर्टिफाइड ओन्ड कार लोन योजना: यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो अपने लिए फ्री ओन्ड कार खरीदना चाहते हैं। इस योजना के तहत आपको कम से कम 3 लाख और अधिकतम 10 लाख रुपए तक की लोन राशि प्राप्त हो सकती है जिसको चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष से 8 वर्ष तक की अवधि प्रदान की जाएगी।
  • एसबीआई लॉयल्टी कार लोन योजना: इस योजना के तहत कार की ऑन रोड कीमत का 100% लोन के रूप में प्रदान किया जा सकता है और इस लोन राशि को चुकाने के लिए 7 वर्ष की अवधि भी प्रदान की जाती है।
  • एसबीआई Assured कार लोन योजना: यह योजना उन एसबीआई ग्राहकों के लिए है जिन्होंने एसबीआई बैंक की किसी शाखा में फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोला है या योजनाकार के ऑन रोड कीमत के लिए 100% सावधानी जमा के साथ आती है इस योजना के तहत कम से कम लोन राशि 2 लाख रुपए है इसको चुकाने के लिए 3 से 7 वर्ष तक की अवधि दी जाती है।
  • एसबीआई कार लोन लाइट योजना: यह योजना उन पेशेवरों और स्वरोजगार व्यवसायियों के लिए है जिनके पास आय प्रमाण नहीं है इस योजना के तहत कार की ऑन रोड कीमत का 75% तक लोन के रूप में प्रदान किया जाता है इस योजना में आप को अधिकतम लोन राशि 4 लाख तक प्राप्त हो सकती है जिसको चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष की अवधि भी प्रदान की जाएगी।

SBI Car Loan Eligibility Criteria

  • एसबीआई से कार्  लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • एसबीआई कार लोन लेने के लिए आपका इनमें से एक होना अनिवार्य है:

आवेदक को केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी होना चाहिए।

आपको एक पेशेवर या स्व नियोजित व्यक्ति होना चाहिए।

एक ऐसा व्यक्ति जो कृषि और संबंध गतिविधियों में लगा हो।

SBI Car Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

वेतन भोगी आवेदक

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक के पिछले 6 महीने का खाता विवरण।
  • आय प्रमाण वेतन पर्ची।
  • पिछले 2 वर्षों का आईटी रिटर्न डिटेल्स।
  • पासपोर्ट ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पहचान पत्र।
  • राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर आईडी कार्ड, टेलिफन बिल, बिजली बिल।

गैर वेतन भोगी व्यावसायी/ पेशेवर 

  • बैंक के पिछले 6 महीना का खाता विवरण।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पहचान का सबूत।
  • पते का सबूत।
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि

SBI Car Loan की विशेषताएं और लाभ

  • एसबीआई बैंक कर की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन प्रदान करता है।
  • एसबीआई कार लोन की ब्याज दरें 7.70% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  • बैंक आपसे लोन राशि का 0.40% + जीएसटी प्रोसेसिंग फीस लेता है जो की अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ही काम है।
  • एसबीआई कार लोन पर कोई अग्रिम ईएमआई का भुगतान नहीं होती ।
  • एसबीआई कार लोन के साथ आप लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभ उठा सकते हैं।

SBI Car Loan Fees and Charges 

स्कीम के नाम प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस अधिकतम प्रोसेसिंग फीस
एसबीआई कार लोन लोन राशि का 0.40% + GST Rs.1000 + GST Rs.7,500 + GST
एसबीआई एनआरआई – कार लोन योजना लोन राशि का 0.25% + GST NA Rs.5000 + GST
एश्योर्ड कार लोन NA NA NA
एसबीआई लॉयल्टी कार लोन योजना (होम लोन लेने वालों के लिए) लोन राशि का 0.125% + GST 250 + GST 2500 + GST
प्रमाणित पूर्व-स्वामित्व वाली कार लोन लोन राशि का 0.20% + GST NA 5000 + GST
एसबीआई कार लोन लाइट लोन राशि का 0.50% + GST NA NA
एसबीआई ग्रीन कार (इलेक्ट्रिक वाहन) NIL NA NA

SBI Car Loan EMI Calculator

एसबीआई कार लोन की गणना आप एसबीआई कार लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके कर सकते हैं और आपकी मासिक ईएमआई की योजना बना सकते हैं।

एसबीआई कर लोन 7.5 0% ब्याज दर पर लोन राशि प्रदान करता है।

लोन राशि 2 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष 7 वर्ष
1 लाख ₹ 4,500 ₹ 3,111 ₹ 2,004 ₹ 1,534
3 लाख ₹ 13,500 ₹ 9,332 ₹ 6,011 ₹ 4,601
5 लाख ₹ 22,500 ₹ 15,553 ₹ 10,019 ₹ 7,669
10 लाख ₹ 45,000 ₹ 31,106 ₹ 20,038 ₹ 15,338

SBI Car Loan के लिए आवेदन कैसे करें 

एसबीआई कार लोन की आवेदन के लिए आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।और अपनी जरूरत के अनुसार कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने अपलोड करने होंगे ।आपके द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेज की जांच होगी और जब सारे दस्तावेज आपके सही होंगे।और बैंक को लगने लगेगा कि आप कार लोन लेने के लिए पात्र हैं, तो आपको आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

Important Links

Apply For Loan Click Here
Official Website Click Here 
Letest Job Click Here
Daily Update Click Here 
Sarkari Yojana Click Here
For All Latest Update Click Here 

DISCLAIMER:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!